गुजरात में आज दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। विसावदर और कड़ी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छ: बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 जून को होगी। कड़ी विधानसभा सीट से आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि, विसावदर सीट पर सोलह उम्मीदवार हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में करीब पांच लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भूपेन्द्र भयानी और कर्सन सोलंकी के निधन के कारण ये दोनों सीट खाली हो गई थीं।
Site Admin | जून 19, 2025 8:45 पूर्वाह्न
गुजरात में दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी
