मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 8:50 अपराह्न

printer

गुजरात में दूसरे दिन भी बाढ़ की स्थिति, वडोदरा, देवभूमि द्वारका और जामनगर सबसे प्रभावित

 

 

गुजरात में लगातार दूसरे दिन भी राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। वडोदरा, देवभूमि द्वारका और जामनगर सर्वाधिक प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में एक उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। मुख्‍यमंत्री ने कई जिलों में मौसम विभाग से जारी अचानक बाढ़ की चेतावनी के मद्देनजर जिला अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए विभिन्न राहत और बचाव एजेंसियों के साथ समन्‍वय के लिए भी कहा।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिशा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र तथा कच्छ में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच, बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।