मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:00 अपराह्न

printer

गुजरात में दक्षिण-‍पश्चिम मॉनसून सौराष्‍ट्र और कच्‍छ तक पहुंचा

गुजरात में दक्षिण-‍पश्चिम मॉनसून सौराष्‍ट्र और कच्‍छ तक पहुंच गया है। इसके असर से क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा हो रही है। सौराष्‍ट्र के बोटाड, अमरेली, सुरेन्द्रनगर और भावनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आज लगातार दूसरे दिन तेज बारिश हुई। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने गांधी नगर में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की और गुजरात में वर्षा की स्थिति की समीक्षा की।

श्री पटेल ने वर्षा प्रभ‍ावित जिलों के आयुक्‍तों से वीडियो कान्‍फ्रेंस के ज़रिए बातचीत की और राहत कार्यों की जानकारी ली।

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की पांच की टीमें तथा राज्‍य आपदा मोचल बल की बीस टीमों को वर्षा प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है और अब तक एक सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और दक्षिणी गुजरात के नौ जिलों में कल सुबह तक मूसलाधार वर्षा का रेड अर्लट जारी किया।