मौसम विभाग ने आज गुजरात में अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान, केरल, माहे और तटीय कर्नाटक के लिए भी आज तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र में आज तेज वर्षा होने की संभावना है। वहीं देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी भाग में अगले चार दिनों तक हल्की से सामान्य वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में भी अगले चार दिनों तक वर्षा होने की संभावना है।