मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 8:09 पूर्वाह्न

printer

गुजरात में तेज बारिश का कारण बनने वाला चक्रवात असना के अगले 24 घंटे के दौरान भारतीय तट से दूर जाने की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि चक्रवात असना अगले 24 घंटे के दौरान उत्‍तर पश्चिम अरब सागर के ऊपर पश्चिम और उत्‍तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है। अरब सागर के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे से गुजरात के कच्‍छ क्षेत्र में काफी तेज वर्षा हो रही है।  

 

इस बीच, मौसम विभाग ने आज ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तटीय कर्नाटक में बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने मध्‍य भारत, केरल, पुदुचेरी, तटीय कर्नाटक और मध्‍य महाराष्‍ट्र में अगले सात दिन के दौरान बहुत तेज वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और पूर्वी राजस्‍थान में अगले सात दिन के दौरान हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला