मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 6:48 अपराह्न

printer

गुजरात में कच्छ के दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन को मंज़ूरी

मंत्रिमण्‍डल की आर्थिक कार्य समिति ने आज कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और असम को लाभान्वित करने वाली तीन परियोजनाओं के मल्टी-ट्रैकिंग और गुजरात में कच्छ के दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन को मंज़ूरी दे दी। ये पहल सम्‍पर्क सुविधा प्रदान करेंगी और यात्रा सुविधा में सुधार के साथ-साथ आवागमन लागत को कम करेंगी तथा तेल आयात पर निर्भरता कम करेंगी। ये परियोजनाएँ कार्बन उत्सर्जन को कम करने और टिकाऊ तथा कुशल रेल संचालन को प्रोत्‍साहन देने में योगदान देंगी। इनके निर्माण से लगभग 251 लाख मानव-दिवसों का प्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होगा।

    प्रस्तावित नई लाइन की अनुमानित लागत 2526 करोड़ रुपये है। यह परियोजना 3 वर्ष में पूरी हो जाएगी। नई रेल लाइन गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ नमक, सीमेंट, कोयला, क्लिंकर और बेंटोनाइट के परिवहन में भी सहायता करेगी। इस परियोजना के अंतर्गत हड़प्पा स्थल धौलावीरा, कोटेश्वर मंदिर, नारायण सरोवर और लखपत किला भी आएंगे। इसके अंतर्गत 13 नए रेलवे स्टेशन जोड़े जाएंगे जिससे 866 गांवों और लगभग 16 लाख लोगों को लाभ होगा।