17वां भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी आज से गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित की जा रही है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय इसका आयोजन कर रहा है। तीन दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नीति निर्माता तथा शहरी परिवहन विशेषज्ञों सहित तीन हजार से अधिक प्रतिभागी सम्मेलन में भाग लेंगे।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री जयदीप ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य शहरी गतिशीलता बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर विचार करना है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। समापन सत्र में सर्वश्रेष्ठ शहरी प्रबंधन के लिये शहरों को आठ विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।