गुजरात के कच्छ जिले के वागड़ इलाके में आज सवेरे भूकंप के आठ झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका सवेरे साढ़े चार बजे आया। इसकी तीव्रता चार दशमलव 6 थी। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
पहले झटके के बाद चार बजकर 39 मिनट पर एक दशमलव सात तीव्रता का, चार बजकर 46 मिनट पर एक दशमलव पांच, चार बजकर उनचास मिनट पर एक दशमलव आठ, चार बजकर 53 मिनट पर एक दशमलव पांच, चार बजकर 54 मिनट पर दो तीव्रता का, पांच बजकर 11 मिनट पर एक दशमलव चार और पांच बजकर 25 मिनट पर एक दशमलव चार तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप का केंद्र रापर से 22 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था।