भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सानन्द और कलोल में दो रोड शो किए। अमित शाह का आज अहमदाबाद के बेजालपुर में रोड शो तथा एक चुनावी रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
अमित शाह गांधी नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। वे कल अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।
भाजपा नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वे जामनगर में आज एक रोड शो करेंगे और वहां एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। गुजरात में तीसरे चरण के अंतर्गत 07 मई को मतदान कराया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 1:59 अपराह्न
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी नगर लोकसभा क्षेत्र में किए दो रोड शो, एक अन्य रोड शो और रैली का भी कार्यक्रम
