गुजरात में, अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग पर नाडियाड के पास आज एक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार कार के खड़े टैंकर में टक्कर से हुई। खेड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को नाडियाड सिविल अस्पताल ले जाया गया। दो लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 8:28 अपराह्न
गुजरात में, अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग पर नाडियाड के पास आज एक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई है
