गुजरात में पश्चिम और उत्तर-पूर्वी संस्कृति का संगम प्रसिद्ध माधवपुर घेड मेला आज से शुरु हो रहा है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज शाम पोरबंदर के माधवपुर गांव में पांच दिन के इस मेले का उद्घाटन करेंगे।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 1:53 अपराह्न
गुजरात: माधवपुर घेड मेला आज से शुरू, राज्यपाल देवव्रत आचार्य करेंगे उद्घाटन
