प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ के धोरडो में आयोजित रण उत्सव की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्सव कच्छ की परंपरा, संस्कृति और विरासत का प्रतीक है, जो हर किसी को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव अपने अद्भुत शिल्प बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खान-पान की परंपरा के माध्यम से आगंतुकों को आजीवन न भूलने वाला अनुभव प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जीवन-काल में कम से कम एक बार परिवार के साथ रण उत्सव में अवश्य भागीदारी करें।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 12:13 अपराह्न
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के धोरडो में आयोजित रण उत्सव की सराहना की
