अप्रैल 6, 2025 12:58 अपराह्न

printer

गुजरात: पोरबंदर जिले के माधवपुर में पांच दिन का माधवपुर घेड़ मेला आज से शुरू

गुजरात में पोरबंदर जिले के माधवपुर में, पांच दिन का माधवपुर घेड़ मेला आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्री मनसुख मांडविया मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला हर वर्ष द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण और रुक्मि‍णी के दिव्य मिलन के प्रतीक के रूप में आयोजित किया जाता है।

 

यह मेला पश्चिमी और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृतियों को जोड़ता है। यह मेला प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्‍पना के भी अनुरूप है।