जून 22, 2024 8:02 अपराह्न

printer

गुजरात पुलिस ने कोरियर के जरिए आई हाइब्रिड गांजा और अन्य नशीली दवाइयां जब्त की

गुजरात पुलिस ने अमरीका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों से कोरियर के जरिये आई हाइब्रिड गांजा और अन्य नशीली दवाइयां जब्त की हैं। इनकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई गई है।

 

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन देशों से 58 कोरियर के माध्यम से आए खिलौनों के सामान में छिपाए गए लगभग 11 किलोग्राम नशीली दवाइयां जब्त की गईं। पुलिस ने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

अहमदाबाद अपराध शाखा और सीमा शुल्क विभाग ने कल तलाशी अभियान चलाया और खोजी कुत्तों की मदद से संदिग्ध कोरियर का पता लगाया था।