गुजरात सरकार ने राजकोट अग्नि हादसे के मद्देनजर राजकोट शहर के पुलिस आयुक्त और निगम आयुक्त के तबादले का आदेश दिया है। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी। आई पी एस बृजेश कुमार झा को आर भार्गव की जगह राजकोट शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि आनंद पटेल के स्थान पर डी डी देसाई नये निगम आयुक्त होंगे। सरकार ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त के तबादले के भी आदेश दिये हैं।