गुजरात के जामनगर में मैरीन नेशनल पार्क में आज से पक्षियों की गिनती का काम शुरु हो रहा है। यह पहला मौक़ा है, जब देश में समुद्रतटीय पक्षियों की गणना की जा रही है। राज्य का वन विभाग यह आयोजन पक्षी संरक्षण विभाग के साथ मिलकर कर रहा है। इसके तहत बगुलों और पक्षियों की अन्य प्रजातियों की गिनती की जाएगी।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 8:13 पूर्वाह्न
गुजरात: जामनगर के मैरीन नेशनल पार्क में आज से शुरु होगा पक्षियों की गिनती का काम
