गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में आदिशंकराचार्य जी की पुस्तकों का गुजराती भाषा में प्रकाशित संग्रह का विमोचन किया। गृहमंत्री ने पालडी स्थित टैगोर हॉल में आयोजित आदिशंकराचार्य समग्र ग्रंथावली के विमोचन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने इस संग्रह के संपादन और प्रकाशन को डॉ. गौतम पटेल के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। इसी दौरान उन्होंने स्वामी अखंडानंद जी को भी याद किया और कहा कि राज्य के सामूहिक चरित्र के निर्माण में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। गृहमंत्री ने युवाओं से गुजराती में अनुवादित पुस्तक विवेक चूड़ामणि को जीवन में एक बार अवश्य पढ़ने की अपील की।