अप्रैल 3, 2024 8:29 अपराह्न

printer

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने रेल इंजन की उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान रेल इंजन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हुए श्री देवव्रत ने रेल से जुड़े अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में रेल की अहम भूमिका है।