स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने कल जम्मू के छात्रों के तीसरे और अंतिम बैच को 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए रवाना किया। यह शिविर गुजरात के राजकोट जिले में श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस बैच में 85 छात्र और चार शिक्षक शामिल हैं।
45 छात्र और तीन शिक्षकों का पहला बैच 25 दिसंबर को जबकि 77 छात्र और चार शिक्षकों का दूसरा बैच 26 दिसंबर को रवाना हुआ था। कुल मिलाकर 207 छात्र, 11 शिक्षकों के साथ इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जम्मू का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
26वें राष्ट्र कथा शिविर का उद्देश्य युवाओं में प्रेरक और मूल्य-आधारित सत्रों के माध्यम से नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक समझ और नेतृत्व कौशल को बढ़ाना है। विदाई समारोह के दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक और धार्मिक सद्भाव के साथ-साथ समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने वाले ऐसे कार्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया।