तटरक्षक बल के लापता पायलट कमांडांट राकेश कुमार राणा का शव कल गुजरात के पोरबंदर से 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बरामद किया गया। राणा और उनके तीन सहयोगियों के साथ बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एमके-3 दो सितंबर की रात को उस समय समुद्र में गिर गया था, जब वह एक माल वाहक जहाज के चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए उड़ान भर रहा था।
दुर्घटना के बाद, तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया, जिसके दौरान चालक दल के एक सदस्य को समुद्र से बचा लिया गया। चालक दल के दो अन्य सदस्यों के पार्थिव शरीर तीन सितंबर को समुद्र से बरामद किए गए।