शिक्षा मंत्रालय कल से गुजरात के केवड़िया में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्षों के कार्यान्वयन के अंतर्गत, यह सम्मेलन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रमुखों को संस्थागत प्रगति की समीक्षा करने और सामूहिक रूप से आगे की दिशा तय करने के लिए एक साथ लाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन के परिणाम भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य को आकार देने और 2047 तक विकसित भारत बनने के राष्ट्र के सामूहिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Site Admin | जुलाई 9, 2025 1:38 अपराह्न
गुजरात के केवड़िया में 10 जुलाई से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का दो दिवसीय सम्मेलन
