गुजरात के कच्छ में अब्दासा और लखपत क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह के दौरान अज्ञात कारणों से हुए बुखार से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि मारे गए 16 लोगों में से 11 की मौत अज्ञात कारणों से हुए बुखार के कारण हुई है, जबकि अन्य पांच लोगों की मौत दूसरी बीमारियों से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने बुखार पीड़ितों के लिए चिकित्सा सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा दल घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं और क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया और अन्य उच्च अधिकारियों का आज प्रभावित क्षेत्रों के दौरे का कार्यक्रम है।