गुजरात के कच्छ में बना गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा कच्छ और पाकिस्तान तट के पास उत्तर पूर्व अरब सागर में और गहरा होने की संभावना है और यह अगले 6 घंटों के भीतर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। चक्रवात के भारतीय तट पर असर पड़ने की संभावना कम है क्योंकि इसके अगले दो दिनों तक इससे दूर जाने की उम्मीद है। इस बीच, कच्छ के जिला प्रशासन ने संभावित चक्रवात से निपटने के लिए तैयारी कर ली है और आसपास झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। मुंद्रा, कांडला और जखाऊ बंदरगाहों पर चेतावनी संकेत लगाए गए हैं क्योंकि तूफान के कारण समुद्र में स्थिति खराब होने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कच्छ जिले में आज बहुत कम वर्षा हुई।