गुजरात के कई हिस्सो में आज तेज वर्षा हुई। आनन्द, सूरत, भरूच और नर्मदा जिलो में अनेक क्षेत्रो में पानी भर जाने के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आनन्द जिले के बोरसाड में आज शाम छह बजे तक सबसे अधिक लगभग 14 इंच वर्षा रिकार्ड की गई। नर्मदा, भरूच और छोटा उदयपुर में चार इंच से अधिक वर्षा ने कई जगह पर जल भराव कर दिया। राज्य के बांधो और नदियो में जल स्तर बढता जा रहा है। राज्य के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि राज्य की दस नदियों में बाढ की स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटो में बारिश के कारण आठ लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में बारिश से जुडी दुर्घटनाओं में मरने वालो की संख्या बढकर 61 हो गई है। श्री पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14 और राज्य आपदा मोचन बल की 20 टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्रो में तैनात की गई हैं।