लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के साथ आज कुछ राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी हो रहा है। गुजरात में पांच और कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में एक-एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।
ये सीटें है – गुजरात में बीजापुर, खम्भट, मानवादार, पोरबंदर तथा वाघोडिया, कर्नाटक में शोरापुर और पश्चिम बंगाल में भगवानगोला।