मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 8:35 अपराह्न

printer

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध  जीत गए हैं। इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड रहे कांग्रेस प्रत्‍याशी नीलेश कुम्‍भाणी का पर्चा जांच के दौरान खारिज हो जाने और अन्‍य उम्‍मीदवारों के अपना नाम वापस ले लेने के कारण जिला कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ पारधी ने मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा की।  

हमारे संवाददाता ने बताया कि कांग्रेस पत्‍याशी का पर्चा उनके प्रस्‍तावक के हस्‍ताक्षर में गडबडी पाए जाने की वजह से कल खारिज कर दिया गया था। इस सीट से चुनाव लड रहे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्यारेलाल भारती और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कम से कम आठ उम्मीदवारों ने आज  अपना नामांकन वापस ले लिया।

इस बीच, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सूरत में लोगों से मतदान करने और अपना नेता चुनने का अधिकार छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला