मई 20, 2024 7:24 अपराह्न

printer

गुजरात ए टी एस ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अन्‍तरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया

गुजरात ए टी एस ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अन्‍तरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्‍थानीय अधिकारियों के अनुसार ये चारों आतंकी श्रीलंका के निवासी हैं और इस्‍लामिक स्‍टेट से जुडे हैं। वे  श्रीलंका से चेन्‍नई के रास्‍ते अहमदाबाद पहुंचे। ए टी एस आतंकियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि वे अहमदाबाद किस मकसद से आये। आरम्भिक जांच में पता चला है कि ये आतंकी अपने पाकिस्‍तानी आकाओं से आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे।

गुजरात ए टी एस ने बताया कि श्रीलंका के चार नागरिकों – मोहम्‍मद नुसरत, मोहम्‍मद नफरान, मोहम्‍मद फारिस और मोहम्‍मद रासदीन के बारे में सुराग मिला था जो प्रतिबंधित आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट के सक्रिय सदस्‍य हैं और भारत में किसी जगह आतंकी वारदात करने के इरादे से आए हैं। ए टी एस की टीम ने उन्‍हें अहमदाबाद हवाई अड्डे से हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आतंकियों ने बताया कि वे प्रतिबंधित आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट के सक्रिय सदस्‍य हैं और अबू बकर अल-बगदादी के फोलोवर हैं। इन सबूतों के आधार पर गुजरात ए टी एस ने इन आतंकियों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला