लिथुआनिया के निवर्तमान राष्ट्रपति गीतानॉस नौसेदा ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी इंग्रिदा सिमोनयेट को हराकर जीत हासिल की है। लिथुआनिया के निर्वाचन आयोग – वीआरके की घोषित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार श्री नौसेदा को 74 दशमलव चार-तीन प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला है जबकि इंग्रिदा 24 दशमलव शून्य छह प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इस जीत के साथ ही नौसेदा अगले पांच वर्ष के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें विश्वास का बड़ा जनादेश दिया है।