मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

गीतानॉस नौसेदा भारी मतों के साथ फिर चुने गए  लिथुआनिया के राष्ट्रपति 

लिथुआनिया के निवर्तमान राष्ट्रपति गीतानॉस नौसेदा ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी इंग्रिदा सिमोनयेट को हराकर जीत हासिल की है। लिथुआनिया के निर्वाचन आयोग – वीआरके की घोषित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार श्री नौसेदा को 74 दशमलव चार-तीन प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला है जबकि इंग्रिदा 24 दशमलव शून्य छह प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इस जीत के साथ ही नौसेदा अगले पांच वर्ष के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जीत के बाद उन्‍होंने कहा कि लोगों ने उन्हें विश्वास का बड़ा जनादेश दिया है।