नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। गिरिडीह जिले की खुखरा थाना पुलिस ने अर्द्ध सैनिक बलों की सहायता से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नक्सलियों ने पानी टंकी में हथियारों को छिपाकर रखा था। एसपी ने बताया कि इस बरामदगी से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।
Site Admin | मई 17, 2025 10:38 पूर्वाह्न
गिरिडीह में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
