मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 8:58 अपराह्न

printer

गिरिडीह जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता वाहन रवाना

गिरिडीह जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज उपायुक्त नमन प्रेयस लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रेयस लकड़ा ने कहा कि जिले की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग भी गुजरता है इसीलिए दुर्घटनाओं को रोकने में जागरूकता अभियान मददगार साबित होगा।

इधर हजारीबाग जिले में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी और हजारीबाग पुलिस ने इस अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल दे कर यातायात नियमों की जानकारी दी।