गिरिडीह जिले में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के बच्चे प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं और खेत भी बंजर हो रहे है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए हुई बैठक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुटे ने कहा कि यह समस्या नई नहीं है। चरण बद्ध तरीके से प्रदूषण नियंत्रण पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री एरिया में स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जाएंगे।
Site Admin | जून 11, 2024 2:36 अपराह्न
गिरिडीह जिले में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में एक बैठक हुई
