मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 4:43 अपराह्न

printer

गिरिडीह जिला प्रशासन ने नेशनल ग्रीन ट्रीवनल के आदेश का पालन करते हुए बालू खनन पर रोक लगा दी

गिरिडीह जिला प्रशासन ने नेशनल ग्रीन ट्रीवनल के आदेश का पालन करते हुए बालू खनन पर रोक लगा दी है। गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक अभियान चलाकर बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वाले पर करवाई की गई हैं। उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों से खनन विभाग और परिवहन विभाग अलग अलग फाईन की राशि वसूल करेगा। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स को सभी तरह के आर्थिक अपराध पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। कई स्थानों पर बालू नदी से निकालकर बाहर रखा गया था जिसे जब्त किया गया है।