गिरिडीह जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने जिले वासियों से कल कोडरमा संसदीय क्षेत्र और गांडेय विधान सभा उपचुनाव के लिए मतदान की अपील की हैं। समाहरणालय से चार जागरूकता वाहन को कल गांडेय , जमुआ , धनवार और बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया जो लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेगा। उपायुक्त ने 25 मई को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए भी मतदान करने की अपील की हैं।
Site Admin | मई 19, 2024 4:31 अपराह्न
गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं
