गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति आज से 18 मई तक मतदान महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं, जिलेभर में स्वीप के तहत लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल खंडोली डैम परिसर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं, हजारीबाग में भी मतदाता जागरुकता को लेकर कल हजारीबाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।