गिरिडीह जिला निर्वाचन कार्यालय में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। 4 जून को होने वाली मतगणना में गांडेय उपचुनाव और कोडरमा चुनाव को लेकर हर दूसरे-तीसरे दिन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा लगातार पचंबा बाजार समिति का निरीक्षण कर रहे हैं। जिले के उपनिर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने बताया कि गांडेय और कोडरमा के लिए 1200 से अधिक मतगणना कर्मियों को लगाया जाएगा। सुबह 7 बजे से पोस्टल बैलेट से मतगणना की शुरुआत होगी। एक ओर जहां गांडेय उप चुनाव की मतगणना 21 रांउड में पूरी होनी है वहीँ, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव की मतगणना अधिकतम 24 रांउड में होगी। इसमें हजारीबाग जिले का बरकट्टा और गिरिडीह जिले का बगोदर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।
Site Admin | मई 31, 2024 8:30 अपराह्न
गिरिडीह जिला निर्वाचन कार्यालय में मतगणना की तैयारी पूरी
