मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 23, 2024 11:32 पूर्वाह्न

printer

गिरिडीह के नक्सल प्रभावित बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा

गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित 14 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य इलाकों में पांच बजे तक आम लोग वोट डाल सकेंगे। गिरिडीह जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 80 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल की मांग की है। जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आम लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल ने कहा कि जिले में लगातार तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा  कि जिले में अर्द्ध सैनिक बलों का भी आना शुरू हो गया है जिन्हें नक्सल प्रभावित बूथों पर तैनात किया जाएगा।