मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 8:49 अपराह्न

printer

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग मामले में दिल्ली-सरकार कुछ काम नहीं कर रहीः रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग मामले में दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि इस मामले में सरकार कुछ काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में जब भाजपा की सरकार थी, तब गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने पर निगम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि नगर निगम में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन कूड़े के पहाड़ों को पूरी तरह से हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं।

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बाद से वहां उठ रहे धुएं से स्‍थानीय निवासियों को जहरीले धुएं का सामना करना पड़ रहा है। लोग सांस लेने में भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं। स्‍थानीय निवासी प्रियंका झा ने बताया है कि पहले भी यहां आग लग चुकी है और लोगों को हर बार जहरीले धुएं का सामना करना पड़ता है।

दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार देर शाम गाजीपुर स्‍थ‍ित लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है।