मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 1:52 अपराह्न

printer

गाजा युद्धविराम वार्ता: मिस्र में कतर और तुर्किये के शीर्ष अधिकारी शामिल

इस्राइल-गजा संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के अंतर्गत कतर और तुर्किये के शीर्ष राजनयिक और खुफिया अधिकारी आज मिस्र में गाजा युद्धविराम वार्ता में शामिल होंगे।

कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी वार्ता में शामिल होने शर्म अल शेख जाएंगे। तुर्किये के राष्ट्रीय खुफिया संगठन के निदेशक इब्राहिम कालिन भी वार्ता में भाग लेंगे।

यह वार्ता अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सितंबर में प्रस्तुत किए गए 20-सूत्रीय प्रस्ताव पर केंद्रित है। यह प्रस्‍ताव व्हाइट हाउस में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद श्री ट्रंप ने यह प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया था। योजना में बंधकों के लिए चरणबद्ध युद्धविराम समझौते की रूपरेखा दी गई है।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फ़तह अल-सीसी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कल गाजा की स्थिति पर हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने शत्रुता को तत्काल समाप्त करने, निर्बाध मानवीय सहायता और बंधकों एवं बंदियों के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर बल दिया।