मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 12:43 अपराह्न

printer

गाजा में संघर्ष विराम का नया प्रस्‍ताव इस्राइल की बुनियादी जरूरतों से काफी दूर, लेकिन वार्ता जारी रहेगी: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में संघर्ष विराम का नया प्रस्‍ताव इस्राइल की बुनियादी जरूरतों से काफी दूर है, लेकिन वार्ता जारी रहेगी। उनकी टिप्पणी कतर और मिस्र के मध्यस्थों द्वारा पेश किए गए शांति समझौते को हमास द्वारा स्वीकार करने के बाद आई है। हमास ने एक वक्‍तव्‍य जारी किया कि उनके राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह ने एक संघर्ष विराम समझौते से संबंधित अपने प्रस्ताव की स्वीकृति की जानकारी कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया प्रमुख को दे दी है।

इस बीच फिलिस्तीनियों को शहर के पूर्वी हिस्से को खाली करने की चेतावनी देने के बाद इस्राइल की सेना ने मिस्र के सीमावर्ती शहर रफा पर हवाई हमले किए। ऐसा माना जा रहा है कि इस अभियान से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।