संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने आज कहा कि इज़राइल-हमास युद्धविराम लागू होने के बाद से, उसने गाजा में औसतन प्रतिदिन लगभग 560 टन भोजन पहुँचाया है। हांलाकि यह अभी भी इस परिक्षेत्र की ज़रूरतों के पैमाने से कम है।
डब्ल्यूएफपी के प्रवक्ता अबीर एतेफ़ा ने जिनेवा में पत्रकारों को बताया कि युद्धविराम ने अवसरों की एक छोटी सी किरण खोली है, और डब्ल्यूएफपी खाद्य सहायता बढ़ाने के लिए बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
डब्ल्यूएफपी ने कहा कि उसने गाजा शहर में वितरण शुरू नहीं किया है। इस परिक्षेत्र के उत्तर में इज़राइल के साथ दो सीमा चौकियों, ज़िकिम और एरेज़, के लगातार बंद होने की वजह से वहां मानवीय संकट सबसे गंभीर है।