मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2025 7:11 अपराह्न

printer

गाजा में इस्राइली सेना का ज़मीनी हमला, लाखों नागरिक प्रभावित

गाज़ा शहर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार इस्राइली टैंक आगे बढ़े हैं। गजा में भारी गोलाबारी और विस्फोट की खबर हैं। नई तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि इस्रराइल की सेना गजा के पश्चिम में स्थित बीच कैंप तक पहुँच गई है। रविवार को हुए ज़मीनी हमले के बाद से यह भीषण कार्रवाई का संकेत है।

 

इससे पहले सेना ने नागरिकों से यह इलाका खाली करने को कहा था। 6 लाख 40 हजार से अधिक लोग यहां से निकल चुके हैं, हालाँकि कई अभी भी फँसे हुए हैं। इस्राइली सेना दूर से विस्फोट करने वाले बख्तरबंद वाहनों का उपयोग उन इमारतों को नष्ट करने के लिए कर रही हैं जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर हमास द्वारा सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है। ड्रोन और हमलावर हेलीकॉप्टर आसमान में भारी मात्रा में मौजूद हैं। हमले में तीन बख्तरबंद डिवीजन शामिल थीं।