इजराइल के रक्षा बल ने घोषणा की है कि गाजा में इजराइली सैनिकों के जमीनी कार्रवाई फिर शुरू करने के बाद से 2000 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। लगभग 10,000 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है तथा हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए नियंत्रण गलियारों की स्थापना की गई है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इजराइली रक्षा बल ने बताया है कि गाजा के लगभग 75 % क्षेत्र पर संचालन नियंत्रण किया गया है। हमास की क्षमताओं और आतंकवादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया गया है।