गाजा पट्टी में आज हुए इस्राइली हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार गाजा में हमास के खिलाफ इस्राइली सेना का अभियान फिर शुरू होने के बाद से लगभग 700 लोग मारे गए हैं। इस्राइल के ताजा हमलों के कारण दो महीने का संघर्ष विराम टूट गया है।
इस्राइली सेना ने सभी उत्तरी सीमावर्ती शहरों के हजारों निवासियों को पूरा क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है। प्रभावित शहरों में गाजा शहर, जबालिया, बेत लाहिया, बेत हनून और शेजिया शामिल हैं। दक्षिण में खान यूनिस और राफा के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि नए सिरे से किए गए हमले का उद्देश्य शेष 59 बंधकों को रिहाई के लिए हमास पर दबाव डालना है।