गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा चौकी कुछ ही दिनों में फिर से खुल सकती है। इस चौकी के खुलने से गाजा में युद्ध के बाद राहत कार्यों के चलते मानवीय सहायता पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। गाजा के अंतरिम प्रशासन के प्रमुख अली शाथ ने कहा कि यह चौकी अगले सप्ताह “दोनों दिशाओं में” खुलने की उम्मीद है। हालांकि प्रशासन के प्रमुख ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान अली शाथ ने कहा कि सीमा को फिर से खोलने की तैयारियां चल रही हैं। इससे गाजा में अतिरिक्त सहायता पहुंच सकेगी और वहां से बाहर यात्रा करना संभव हो सकेगा।
इजरायली मीडिया ने मामले से परिचित अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजरायल की कैबिनेट रविवार को सीमा को फिर से खोलने की संभावना और उसके संचालन की शर्तों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर सकती है। अक्टूबर में हुए युद्धविराम समझौते के बावजूद इजरायल ने राफा सीमा को बंद रखा है। जबकि समझौते में सहायता प्रवाह को फिर से शुरू करने के प्रावधान हैं।
राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलना राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित अमरीका समर्थित शांति योजना का एक प्रमुख तत्व रहा है। इसमें क्रॉसिंग के माध्यम से निर्बाध मानवीय सहायता पहुंच की परिकल्पना की गई थी। इसके निरंतर बंद रहने को समझौते के कार्यान्वयन में प्रमुख कमियों में से एक के रूप में व्यापक रूप से पेश किया गया है। गाजा के दक्षिणी छोर पर स्थित राफा क्रॉसिंग लंबे समय से इस क्षेत्र की आबादी के लिए एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा रही है।
7 अक्टूबर, 2023 से पहले, गाजा प्रतिदिन कम से कम 6 सौ सहायता ट्रकों पर निर्भर था। हालांकि युद्धविराम में इन स्तरों पर लौटने का आह्वान किया गया था, लेकिन नवंबर में सहायता वितरण औसतन एक सौ 44 ट्रक प्रतिदिन और दिसंबर में 158 ट्रक प्रतिदिन रहा। अली शाथ गाजा प्रशासन के लिए राष्ट्रीय समिति का नेतृत्व करते हैं, जो गाजा शांति बोर्ड के तहत शासन, पुनर्निर्माण और मानवीय समन्वय की देखरेख के लिए जनवरी 2026 में स्थापित एक तकनीकी निकाय है।