मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

गाज़ा में राहत और संघर्षविराम के बाद ही फिलीस्तीन को मिलेगी मान्यता : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने कहा है कि जबतक इस्राइल गाजा में लोगों की यातना कम करने के लिए कदम नहीं उठाता और हमास के साथ संघर्ष विराम पर सहमत नहीं होता, ब्रिटेन फलीस्‍तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्‍यता देगा। दो वर्ष से जारी युद्ध के बाद गाज़ा में भूखमरी की समस्या बढ़ती जा रही है।

 

    गाजा़ संघर्ष पर केन्द्रित मंत्रिमंडल की बैठक में श्री स्‍टार्मर ने कहा कि अगर इस्राइल कुछ शर्तें पूरी नहीं करता तो ब्रिटेन, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा से पहले ही फलीस्‍तीन का अलग राष्ट्र के रूप में समर्थन करेगा। इन शर्तों में गाजा़ में सैन्‍य कार्रवाई रोकना, पश्चिमी तट पर कब्‍जे की योजना स्थगित करना और द्विराष्ट्र समाधान के आधार पर शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध होना है।

 

    लगभग 140 देश औपचारिक रूप से फलीस्‍तीन को मान्‍यता दे चुके हैं और पिछले सप्‍ताह फ्रांस ने भी संयुक्‍त राष्‍ट्र की बैठक में ऐसा ही करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला