मार्च 21, 2025 7:36 पूर्वाह्न

printer

गाज़ा में इस्राइली सैन्य हमले को फिर से शुरू करने के जवाब में हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे

इस्राइल द्वारा गाज़ा में सैन्य हमला फिर शुरू करने के बाद हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट दागे। इस्राइली रक्षा बल-आईडीएफ ने कहा कि एक रॉकेट बीच में ही रोक दिया गया, जबकि दो अन्य गैर-रिहायशी क्षेत्रों में जाकर गिरे। इस बीच गाज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हमलों में 85 फ़िलिस्तीनियों के अलाावा मंगलवार से अब तक 500 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।

 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि ताजा हमलों में 133 लोग घायल हुए हैं। इस वर्ष जनवरी में युद्धविराम के बाद इस्राइली सेना ने बुधबार को पहली बार गाजा में प्रवेश किया और इस हिस्‍से को  अलग करने वाले एक महत्वपूर्ण गलियारे पर कब्ज़ा कर लिया। इस्राइल की सरकार का दावा है कि उसके 59 नागरिक अभी भी हमास के कब्ज़े में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की संभावना है। इस्राइल-हमास संघर्ष से मानवीय सहायता भी प्रभावित हुई है।

 

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी- यूएनआरडब्‍ल्‍यूए के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने पुष्टि की है कि हाल के हमलों में एजेंसी के पांच कर्मचारी भी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि युद्ध के हालात फिर से बिगड़ने से शेष बंधकों सहित सभी नागरिकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व सहायक महासचिव खालिद खियारी ने कहा है कि क्षेत्र में बढ़ती हिंसा हर दिन बंधकों की रिहाई के प्रयासों को और अधिक जटिल बना रही है।