केंद्रीय विदेश, वन, पर्यावरण एवं जलवायु राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि गांव का किसान मजबूत होगा, तो गांव और देश मजबूत बनेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र, मझगवां में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतरण कार्यक्रम को कल संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्राम्य विकास और किसानों के कल्याण की अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होने कहा कि देश के किसानों को श्री अन्न के उत्पादन के लिये प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Site Admin | जून 19, 2024 5:16 अपराह्न
गांव का किसान मजबूत होगा, तो गांव और देश मजबूत बनेंगेः कीर्तिवर्धन सिंह
