मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

गांधी जयंती तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान

स्वच्छता ही सेवा 2025 का 9वां संस्करण आज पूरे देश में शुरू हो गया है। आज से प्रारंभ होकर, यह अभियान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर समाप्त होगा। 15 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य देश भर में लाखों लोगों को सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियानों के लिए प्रेरित करना है जिसका व्‍यापक असर हो। आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किया गया, स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को एक साथ लाने पर केंद्रित है ताकि जमीनी स्तर पर स्वच्छता नजर आए। इस अभियान में स्वच्छता का लक्ष्य बेहद खराब, गंदे और उपेक्षित स्थानों पर ध्यान केंद्रित करना है।

अभियान के एक भाग के रूप में, केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल आज सुबह दिल्ली के भलस्वा डंप साइट का भी दौरा करेंगे जिसके परिवर्तन और सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा।