केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में टाइफाइड से निपटने के लिए राज्य प्रशासन से युद्धस्तर पर काम करने को कहा है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक के बाद श्री शाह ने निर्देश दिया कि जिन एक सौ 13 मरीजों में टाइफाइड के लक्षण मिले है उनका विशेषज्ञ डाक्टरों से त्वरित इलाज किया जाए।
गांधीनगर के सेक्टर 24, 28 और आदीवाड़ा क्षेत्र में टाइफाइड फैला है और यह पाइलाइन में लीकेज की वजह से दूषित पानी की आपूर्ति से जुड़ा हुआ है। श्री शाह ने पानी की पाइपों का तत्काल मरम्मत करने का आदेश दिया और सिविल अस्पताल में सभी मरीजों और उनके संबंधियों को भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार टाइफाइड के एक सौ 13 मामलों में से 19 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 94 मरीजों का सिविल अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज चल रहा है। गांधीनगर नगर निगम ने बीस हजार आठ सौ मकानों का सर्वेक्षण करने के लिए 75 स्वास्थ्य दलों को तैनात किया है और क्लोरीन की तीस हजार गोलियां वितरित की हैं। टाइफाइड के फैलने पर रोक लगाने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ओपीडी सेवा चौबीसो घंटे चल रही है।