जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल जिले के मजदूरों के एक शिविर पर हुए आतंकी हमले में शामिल दो विदेशी आतंकवादियों की फोटो जारी की है। इन फोटो को गांदरबल में गगनगीर क्षेत्र में शिविर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई फुटेज से निकाला गया है। पुलिस ने पहले बताया कि दो विदेशी आतंकियों ने गगनगीर क्षेत्र के मजदूरों के शिविर में घुसकर निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
इस हमले में छह गैर स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टरों सहित सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस जांच टीम इस आतंकी हमले को लेकर 40 लोगों से पूछताछ कर कर चुकी है। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की एक टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया और वहां से कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाये।
हमले के शिकार मजदूर निजी कंपनी के कर्मचारी थे जो, श्रीनगर-सोनमर्ग सड़क को सभी मौसम के अनुकूल बनाने के लिए जेड मोड से सोनमर्ग पर्यटक रिसॉर्ट तक एक सुरंग बनाने का काम कर रहे थे। इस सुरंग का परिचालन शुरू होने के बाद सोनमर्ग सभी मौसम के लिये एक पर्यटन स्थल बन जाएगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।